किशनगंज /प्रतिनिधि
अणुव्रत विश्व भारती (अणुविभा) के तत्वधान में अणुव्रत समिति किशनगंज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा इको फ्रेंडली दिवाली के कार्यक्रम का आयोजन जोर-शोर से किया जा रहा है । साध्वी संगीत श्री जी ने कहा कि त्योहार हमारे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक है यह त्यौहार हमारे परिवार एवं समाज में खुशियां लाते हैं तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सभी मिलजुल कर प्रेम एवं एकता के साथ इस त्यौहार को मनाएं और आतिशबाजी से होने वाले दुष्परिणामों को ध्यान में रखकर अपने परिवार एवं समाज, पशु ,पक्षियों के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संयमित रूप से हरित पटाखों का प्रयोग कर इस कार्यक्रम को और इस पर्व को सफल बनाएं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासभा के उपाध्यक्ष श्रीमान नेमिचन्द जी बैद, महासभा के संरक्षक राजकरण दफ्तरी,स्थानीय सभा अध्यक्ष विमल दफ्तरी,नेपाल बिहार झारखंड उपाध्यक्ष श्रीमान चैन रूप दुगड, महिलामंडलअध्यक्षश्रीमती संतोष दुगङ , युवक परिषद अध्यक्ष अमित जी दफ्तरी , अणुव्रत समिति अध्यक्ष संजय जी बैद, ने सभी पदाधिकारी से इको फ्रेंडली स्नेह मिलन दिवाली और ये कैसी आतिशबाजी इन दोनों बैनर का विमोचन कराया गया।
सभी अधिकारी गणों ने अणुव्रत समिति के कार्य की खूब सराहना की और आम जनता से अपील की कि सभी इको फ्रेंडली दिवाली के नियम अनुसार परिवार के साथ स्तर की खुशियों को बातें और अपने आपको अपने परिवार को वातावरण को और देश को प्रदूषण से मुक्त एवं सुरक्षित रखें। इस कार्यक्रम में आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।तत्पश्चात कार्यक्रम का कुशल संचालन महिला मंडल अध्यक्ष संतोषदुगङ ने की ।