उत्तराखंड :साइबर ठगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,डीएम और एसपी का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना कर लोगो से मांग रहे थे रुपए 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश में बड़ी संख्या में साइबर ठग सक्रिय है जो लगातार लोगो को ठगी का शिकार बना रहे है। आम आदमी से लेकर बड़े अधिकारियों तक को ये ठग शिकार बनाने से नहीं चूकते ।ताजा मामला हरिद्वार का है जहा साइबर ठगो ने डीएम और एसपी का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना कर कई लोगो को चुना लगा दिया ।जिसके बाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है । सीटी पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया की इस प्रकार की घटनाओं की सूचना हमे मिल रही थी।

उन्होंने कहा की हमनें लोगों को इसके बारे में जागरूक भी किया। मामले में 3 को गिरफ़्तार किया गया है। श्री सिंह ने बताया की उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर कोर्ट में पेश किया गया। मामला सामने आते ही हमने उन नंबरों को बंद करवा दिया। श्री सिंह ने कहा की अभी तक ठगी करने का कोई भी मामला सामने नहीं आया है ।उन्होंने कहा की लोगो से पैसे की मांग की जा रही थी।लेकिन ठगी से पहले ही गिरफ्तारी कर ली गई है। 

उत्तराखंड :साइबर ठगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,डीएम और एसपी का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना कर लोगो से मांग रहे थे रुपए 

error: Content is protected !!