कैमूर :ज़िले के दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय में मरहूम उस्ताद बिस्मिल्लाह गदका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

ज़िले के दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय में मरहूम उस्ताद बिस्मिल्लाह गदका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें उत्तरप्रदेश और बिहार के कलाकरो ने हिस्सा लिया साथ ही अपने अपने बेहतरीन करतब का नज़ारा पेश किया। बिहार के नोखा से आए कलाकरो ने गदका का करतब दिखा कर लोगो का दिल जीत लिया। प्रोग्राम में चुनार उतर प्रदेश के भी कलाकरो ने आंखों द्वारा सुई उठाना ,नाखून के ऊपर गदका घुमाना आदि कई स्टंट दिखा कर खूब लोगो की वाहवाही लूटी , इस मौक़ा पर रेफरी के तौर पर रोहतास के डेहरी से आए खालिक अनंउन्सर ने खिलाड़ियों व लोगो की जमा भीड़ का उत्साह बढ़ाते रहे।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि मुहर्रम के पर्व के मौक़ा पर मनाए जाने वाले यौमे आशूरा के दिन हज़रत इमाम हसन और हुसैन की शहादत के चालीस दिन बाद चेहलुम मनाया जाता है। इस मौक़ा पर फातेहा क़ुरान पाक की इबादत कर फातेहा दिया जाता है।लोगो यानी के गरीब गुरबा भूखो के बीच खाना खिलाया जाता है।चूंकि मुहर्रम के महीने में ही हक और बातिल की जंग हुई थी, एक तरफ हज़रत इमाम हुसैन और उनके 71 अनुयायी दुसरी तरफ यज़ीद की 40 हज़ार सेना थी।

हक के लिए इमाम हुसैन ने झुकने के बजाए अपनी शहादत को कबुल किया। इस मौक़ा पर मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग अपनी अपनी कला का भी प्रदर्शन करते है। दुर्गावती प्रखंड यूपी बिहार की सीमा पर अवस्थित है। कैमूर की अवाम काबिले तारीफ है जो इस तरह के प्रोग्राम कर एक बेहतरीन मिसाल पेश किया गया।

कैमूर :ज़िले के दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय में मरहूम उस्ताद बिस्मिल्लाह गदका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

error: Content is protected !!