कहा-बेरोजगारों को रोजगार व गरीबों को पक्का मकान दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर। भभुआ नगर परिषद चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है। शनिवार को भभुआ अनुमंडल कार्यालय में अध्यक्ष उपाध्यक्ष व वार्ड सदस्य पद के लिए कई उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इसी क्रम में भभुआ नगर परिषद क्षेत्र से अध्यक्ष पद के लिए अनिल तिवारी ने नामांकन किया नामांकन करने के बाद अध्यक्ष की दावेदारी ठोक रहे अनिल तिवारी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमारी पहली प्राथमिकता बेरोजगारों को रोजगार व गरीबों को पक्का मकान देना है। श्री तिवारी ने स्पष्ट किया कि एक बार जनता मुझ पर विश्वास करें।
मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा। भभुआ नगर वासियों ने कई दिनों से दूसरे पर विश्वास किया है एक बार हमारे पर विश्वास करके देखें मैं उनके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। श्री तिवारी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमारी पहली प्राथमिकता नगर वासियों में शामिल बेरोजगारों को रोजगार देना है ऐसे लोगों को रोजगार देकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है हमारी पहली प्राथमिकता में एक प्राथमिकता गरीबों को पक्का मकान भी दिलाना है यदि भभुआ नगर परिषद क्षेत्र से लोगों ने एक बार हमें मौका देते हैं तो हम जो वादा कर रहे हैं उसे पूरी तरह से निभाएंगे।
भभुआ शहर को नाला जाम की समस्या से दिलाएंगे निजात
नामांकन करने के बाद बाहर निकले अध्यक्ष पद के दावेदार अनिल तिवारी ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि शहर में नाला जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश के मौसम में थोड़ी सी बारिश होने पर भभुआ शहर में बिछाए गए नाला का जाल काम नहीं आता है। नाला जाम की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। अभी तक जितने लोग भी आए नाला जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात नहीं दिला पाए। हम वादा करते हैं कि यदि हम चुनाव जीतते हैं तो मेरा पहला काम शहर में नाला जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाया जाएगा।
हर वार्ड से 4 से 5 बेरोजगारों को देंगे रोजगार।
श्री तिवारी ने जनता से वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद भभुआ नगर परिषद क्षेत्र से हर एक वार्ड से 4 से 5 बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। उनके रोजगार के लिए हम पूरी तरह से कोशिश करेंगे और उनको रोजगार देंगे हम भभुआ नगर परिषद क्षेत्र वासियों से अपील करेंगे कि आप लोग पहले बहुत लोगों को मौका दिए हैं। एक बार हमें मौका दें हम आप के मौके पर पूरी तरह से खड़े नजर आएंगे।