किशनगंज :लापता महिला का शव नदी से बरामद ,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

विगत तीन दिनों से लापता महिला का शव नदी से बरामद किया गया। पोआखाली थाना क्षेत्र के बस्ताकोला निवासी 35 वर्षीय बिलकिस खातून का शव उसके घर से महज एक किलोमीटर दूर मेची नदी से बरामद होने की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि शव की दुर्दशा के कारण उसकी पहचान नहीं हो रही थी। लेकिन मृतका के कपड़ों से परिजनों ने शव की पहचान बिलकिस के रूप में की।

इसबीच घटना की जानकारी मिलते ही पोआखाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां परिजनों ने बताया कि बिलकिस की शादी पांच वर्ष पूर्व बस्ताकोला गांव निवासी जलालुद्दीन के साथ हुई थी। लेकिन शादी के दो वर्ष बाद ही पति की मौत हो जाने से उसपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।

वह मेहनत मजदूरी कर और भीख मांग कर अपना और अपने तीन वर्षीय बेटी का भरणपोषण करती थी। लेकिन गत गुरुवार को वह अचानक लापता हो गई।

काफी खोजबीन करने पर पता चला कि वह मेची नदी किनारे स्नान करने गई थी। लेकिन अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में समा गई। आखिरकार काफी तलाश के बाद उसका शव नदी से बरामद किया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :लापता महिला का शव नदी से बरामद ,परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!