पति के अवैध संबंध की शक में पत्नी ने किया आत्म हत्या का प्रयास,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

कन्हैयाबाड़ी गांव में पति के अवैध संबंध के शक में एक महिला ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से फांसी लगा ली। लेकिन समय रहते परिजनों की नजर उसपर पड़ गई। परिजनों ने फौरन पीड़िता पूनम देवी पति शंकर कुमार हरिजन को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के मायके वाले भी सदर अस्पताल पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंक होने लगी। इसी बीच मायके वालों ने पति की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। जबकि सदर अस्पताल में इलाजरत पूनम देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पति के अवैध संबंध की शक में पत्नी ने किया आत्म हत्या का प्रयास,अस्पताल में भर्ती

error: Content is protected !!