किशनगंज :खेलने के दौरान पानी में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय

ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थानाक्षेत्र अंतर्गत खारुदह पंचायत स्थित पीठाखुआ गांव के दो वर्षीय बच्चे की मौत पानी में डूबने से हो गई है। यह घटना बीते शुक्रवार की शाम की है जब खेलने के क्रम में ही पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो जाने की बात सामने आई है। घटना खारुदह पंचायत के वार्ड संख्या दो की बताई जा रही है।मृत बच्चे की पहचान मो0 शकील के पुत्र के रूप में हुई है।

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त दो वर्षीय बच्चा अपनी अन्य बहनों के साथ मेची नदी की धार के किनारे खेल रहा था।बताया जाता है कि उक्त धार में मेची नदी का ठहरा हुआ काफी गहरा पानी था।जिसमें वह बच्चा खेलने के दौरान डूब गया।बच्चे को डूबते देख उसकी बहनों ने शोरगुल मचाना शुरू किया,जिसे सुनकर आसपास के लोग एवम बच्चे के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।

लेकिन काफी मशक्कत के बाद बच्चे को गहरे पानी से निकालने के बावजूद उसे बचाया नही जा सका।वहीं इस घटना से परिजन काफी गमगीन हैं। बच्चे के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है।

गौरतलब हो कि हाल के ही महीनों में इसी खारुदह पंचायत में तीन युवकों की मौत नदी में नहाने के दौरान हो गई थी। जिनकी लाशों को काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम की मदद से प्रशासन ने खोज निकाला था।

इतना ही नही, पौआखाली के नया पेटभरी बस्ती की तीन बच्चियों की भी मौत तालाब में नहाने के दौरान हो गई थी। आए दिन नदी पोखर तालाब इत्यादि में डूबकर हो रही मौत की खबरों से क्षेत्र के लोग हैरान और गमजदा है।

किशनगंज :खेलने के दौरान पानी में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!