अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सुविधाओं के लिए नागरिक संघर्ष समिति के एक शिष्टमंडल ने शाहजहां शाद के नेतृत्व में स्टेशन मास्टर के माध्यम से मंडल प्रबंधक एनफ रेलवे-कटिहार को एक माँग पत्र भेजा है।
मांग पत्र में मुख्य रूप से संघर्ष समिति ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के समीप शहर के मुख्य सड़क से अस्पताल रोड को जोड़ने वाले बंद पुराने क्रॉसिंग के पास भूतल पथ का निर्माण जनहित में कराने की मांग सहित,फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के जर्जर फ्लोर की मरम्मत , पिपिसेड का विस्तार किये जाने का अनुरोध किया है ।ताकि बरसात के दिनों में यात्रियों को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।
वही स्टेशन परिसर में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रतीक्षालय सहित वीआईपी लॉज की व्यवस्था , सीसीटीवी,पार्किंग व शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था शीघ्र कराने की मांग नागरिक संघर्ष समिति द्वारा की गई है।
मौके पर शाहजहां शाद,जदयू नेता रमेश सिंह,पवन मिश्रा,गुड्डू अली,राशिद जुनैद,सैफ अली खान,पूनम पंडिया,विनोद सर्वागी,मुमताज़ शेख़,राहिल खान,रौनक कामत मौजूद थे।