पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश चौधरी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन सहित दिए अन्य जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक में इन्होंने पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया स्वागत

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पुर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश चौधरी किशनगंज पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी इनामुल हक मेंगनु ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। इससे पूर्व जवानों ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात आईजी ने एसपी इनामुल हक मेंगनु, हेडक्वार्टर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान के साथ बैठक की। इसके बाद इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कईआवश्यक दिशा निर्देश दिये और कांडो की सर्किलवार समीक्षा की।

समीक्षा उपरांत लंबित कांडो के शीघ्र
निष्पादन का निर्देश देते हुए समय सीमा का निर्धारण कर दिया। आईजी ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर जो भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं उससे संबंधित निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को समीक्षा बैठक के दौरान दिया गया है। उन्होंने कहा कि शीर्ष अपराध में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष रूप से वज्र टीम का गठन किया गया है। ऑपरेशन प्रहार के तहत वज्र टीम शातिर बदमाशों पर प्रहार करेगी।

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में किशनगंज में बड़े
संख्या में अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही शराबबंदी को और अधिक कारगर बनाने के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। हाल के दिनों में अरुणाचल प्रदेश से दो बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुट गई है। नेपाल और बंगाल सीमा से सटे थानों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने और चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, इंस्पेक्टर मोहन कुमार, इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह आदि मौजूद थे

पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश चौधरी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन सहित दिए अन्य जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!