राज्य अंडर 11 शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु धान्वी पटना रवाना,लोगो ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

 पटना में आज से दो- दिवसीय राज्य-स्तरीय अंडर-11 श्रेणी की शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है। इसके बालिका वर्ग में भाग लेने हेतु किशनगंज जिले के नेपाल गढ़ कॉलोनी निवासी शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार व श्रीमती दिव्या कर्मकार की पुत्री तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 2 की छात्रा धान्वी कर्मकार अपने अभिभावकों के साथ शुक्रवार की शाम गंतव्य की ओर रवाना हुए। इन अभिभावकों में उनकी नानी वंदना मंत्री और  मौसी रिया मंत्री शामिल हैं।

उक्त आशय की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ी के कोच श्री कर्मकार ने दी। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने प्रदेश के सभी जिलों के चयनित खिलाड़ीगण भाग लेंगे जिनमें से सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता अर्जित होगी। इन खिलाड़ी के संबंध में उनके नाना श्री रवि मंत्री ने हर्ष के साथ सूचित किया कि धान्वी इस वर्ष अंडर-8 एवं अंडर-10 श्रेणी में भी चैंपियन बनकर उनके परिवार ,विद्यालय तथा जिले का मान बढ़ा चुकी हैं। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु संघ से जुड़े दर्जनों पदाधिकारियों ने धान्वी को शुभकामनाएं दी हैं।

राज्य अंडर 11 शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु धान्वी पटना रवाना,लोगो ने दी बधाई

error: Content is protected !!