अररिया: मक्का व्यवसाई से लूट का प्रयास ,ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोचा,जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार 

बैंक से पैसा निकाल कर ले जा रहे युवक से अपराधियों ने रुपए छीनने  की कोशिश की इस दरमियान अपराधियों ने दो हवाई फायरिंग भी की लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से एक अपराधी को बाइक के साथ धर दबोचा गया। घटना को लेकर पीड़ित युवक मो. राजा पिता अब्दुल जलील ने बताया कि वह मक्का का व्यवसाय करता है और बथनाहा का रहने वाला है। 

फारबिसगंज के एसबीआई ब्रांच से डेढ़ लाख रुपए निकालकर अपने घर जा रहा था तभी फारबिसगंज के कोठीहाट के गोल चक्कर के पास पीछे से आये बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मुझसे रुपए छीन कर भागने की कोशिश की लेकिन तब तक कुछ लोग जमा हो गए और खदेड़ कर एक अपराधी युवक को धर दबोचा और भरपूर पिटाई की गई। वहीं दूसरा अपराधी भागने में कामयाब हो गया। पीड़ित युवक ने बताया कि इस दौरान अपराधी ने दो फायरिंग भी की थी लेकिन गोली किसी को नहीं लगी। खदेड़ कर पकड़े गए अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। साथ ही उसके बाइक को भी जब्त कर थाना ले जाया गया।पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।

अररिया: मक्का व्यवसाई से लूट का प्रयास ,ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोचा,जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले 

error: Content is protected !!