बदमाश चढ़ा लोगो के हत्थे,पिटाई के बाद लोगो ने किया पुलिस के हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवेदक से 3.40 लाख रुपए छिनतई के दौरान हुई गिरफ्तारी

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के धर्मशाला रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक से रुपये निकासी कर बाहर निकले संवेदक से 3.40 लाख रुपये छिनतई कर रहे बदमाश को पीड़ित ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया। जबकि उसका एक अन्य साथी चकमा देकर फरार हो जाने में सफल रहा। शुक्रवार दोपहर घटित घटना के बाद लोगों ने बंगाल के फाटापुकुर निवासी रूपक ग्वाला की जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जिससे पुलिस पूछताछ कर छिनतई गिरोह का पता लगाने में जुट गई है।






जानकारी के अनुसार बहादुरगंज निवासी संवेदक नकिस इमाम शुक्रवार को धर्मशाला रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक से रुपये निकासी करने आये थे। 3 लाख 40 हजार रुपये की निकासी के बाद उन्होंने रुपये भरे बैग को अपनी कार में रख दिया। उसी वक्त एक आरोपी युवक उनके पास पहुंचा और नीचे कुछ गिर जाने की बात कही। संवेदक आरोपी के झांसे में आ गए और नीचे जमीन पर देखने लगे।

जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने कार से रुपये भरे बैग को लेकर फरार होने लगा। लेकिन पीड़ित संवेदक ने उसे पकड़ लिया। ऐनवक्त पर पुलिस की पैंथर टीम के सदस्य भी पहुंच गए। पुलिस को देख आरोपी का एक अन्य साथी मौके से फरार हो जाने में सफल रहा। यह दृष्य देख राह होकर गुजर रहे लोगों को माजरा समझते देर नहीं लगी। लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी। लेकिन पुलिस ने उसे आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया।फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।











[the_ad id="71031"]

बदमाश चढ़ा लोगो के हत्थे,पिटाई के बाद लोगो ने किया पुलिस के हवाले

error: Content is protected !!