ईद को लेकर रात तक बाजार रहा गुलजार ,लोगो ने जमकर की खरीददारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

मंगलवार को ईद का पर्व मनाया जायेगा।जिसे लेकर सोमवार सुबह से लेकर देर शाम तक बाजारों में भीड़ जुट रही है। फुटपाथ से लेकर प्रमुख दुकानों पर खाने-पीने के सामान से लेकर विभिन्न सामानों की दुकानें सजी है। जूते-चप्पल, रंग बिरंगी ओढ़नी, नकाब, किराना व खानपान की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। रात तक बाजार गुलजार रहते हैं। ईद को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बाजारों में सुबह-शाम खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। खरीदारों के चलते प्रखंड क्षेत्र के बाजार से लेकर देहात के बाजार गुलजार हो गए हैं। बाजारों में कपड़े से लेकर जूते-चप्पल आदि की दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ लग रही है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में तरह-तरह की दुकानें सज गईं हैं। कास्मेटिक्स, कपड़े, इत्र आदि की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। त्योहार पर किसी तरह की कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए लोगों ने अभी से खरीदारी शुरू कर दी है।

ईद पर पारंपरिक कुर्ता पायजामे की खूब रही डिमांड

बड़े-बुजुर्गों में ही नहीं युवाओं में भी कुर्ता पायजामा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। कपड़ों के एक कारोबारी ने बताया कि इस बार खादी का कुर्ता पायजामा की ज्यादा मांग है। खासकर युवा जींस औैर दूसरे कपड़े की बजाय कुर्ता पायजामा खरीद रहे हैं। इसके अलावा बाजार में रेडिमेड कुर्ते भी लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं।


दो साल से कारोना के चलते ईद पर कारोबार फीका रहा। इस बार कोरोना का प्रकोप न होने के कारण कारोबारियों को भी राहत है। कपड़े के व्यापारियों ने बताया कि पिछले दो साल से कोरोना के चलते ईद पर कारोबार काफी मंदा रहा। इस बार बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखकर अच्छे कारोबार का अनुमान है।हालांकि महंगाई लोगों का पौलेट ढीला कर रहा है सभी सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं फिर भी लोग जरूरत के हिसाब से ईद की खरीदारी कर रहे हैं। ईद पर बनाई जाने वाली लच्छा सेंवई की दुकानें सज गई हैं। शहर के सराय फाटक, चौक व पानी आदि स्थानों पर चारों तरफ लच्छा और सेंवई की दुकानें सजकर तैयार हैं।











ईद को लेकर रात तक बाजार रहा गुलजार ,लोगो ने जमकर की खरीददारी

error: Content is protected !!