किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ एआईएमआईएम बहादुरगंज विधायक मोहम्मद अंजार नईमी के द्वारा रविवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में डाकपोखर, झुनकीमुशरा एवं खनियाबाद पंचायत में विभिन्न जगहों पर चार सड़कों का शिलान्यास एवं एक सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया। इस दौरान विधायक अंजार नईमी ने कहा कि क्षेत्र की सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध कराने को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं।
आने वाले दिनों में बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं हर जगह उपलब्ध हो, इसके लिए तमाम योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही है।रविवार को उन्होंने सर्वप्रथम टेढ़ागाछ प्रखंड के डाकपोखर पंचायत के LO33 बेणुगढ़ रोड़ जाने वाली सड़क का विधिवत फीता काट कर शिलान्यास किया। इसके बाद L034 कौरी कजलेटा से आमात टोला तक गांव जाने वाली सड़क निर्माण कार्य की विधायक ने आधारशिला रखी।इसी क्रम में विधायक ने PMGSY LO33 सड़क से TO1 से डोम सड़क जाने वाली LO26 से बैरिया नेपाल बॉर्डर तक सड़क निर्माण शिलान्यास एवं खनिया बाद पंचायत के वार्ड नंबर 6 में सामुदायिक भवन सह वर्क सेठ का उद्घाटन किया। विधायक श्री नईमी ने कहा कि सड़क को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण किए जाने का निर्देश दिया गया है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान झुनकी मुसहरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंजर आलम, डाकपोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव , उप मुखिया असर जहां, भाई आदिल रजा , रेहान आजाद, हरिलाल, मोहन झा, करण कुमार, अशोक कुमार, पांण्डेय, चंदन, आशीष, शाहनवाज, हुसैन, इम्तियाज, अहमद, हसन, जफीरआलम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।