डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को राज्य मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओ में जश्न का माहौल, बधाई देने वालो का लगा तांता 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किए जाने के बाद जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जश्न का माहौल है।बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद उन्हें बधाई देते हुए कहा की सीमाँचल में भाजपा संगठन को गढ़ने और बढ़ाने में डॉ जायसवाल के योगदान की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

उन्होंने कहा की  हर दिल अजीज हम कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक डॉ दिलीप जयसवाल को राज्य मंत्री बिहार सरकार का दर्जा प्राप्त होने की अधिसूचना राज्य सरकार के संसदीय कार्य विभाग द्वारा जारी किये जाने पर सीमांचल का हर कार्यकर्ता ना सिर्फ हर्षित है बल्कि गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वही उन्होंने राज्य की एनडीए सरकार और बीजेपी नेतृत्व का आभार जताया है ।वही अंकित कौशिक ,विजय देव,मयंक सिंह,अरविंद कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है।









डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को राज्य मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओ में जश्न का माहौल, बधाई देने वालो का लगा तांता 

error: Content is protected !!