किशनगंज /विजय कुमार साह
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर टेढ़ागाछ प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है ।जिसके तहत अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने बताया कि टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के मटियारी पंचायत के खर्रा गांव में 83 बाढ़ एवं विस्थापित परिवारों के बीच अंचलाधिकारी द्वारा चार- चार डिसमिल जमीन का परचा मुहैया कराया गया था, उस जमीन पर फसल लगाने से पहले कब्जा धारियों को नोटिस किया गया था।
लेकिन वर्षों से अवैध रूप से कब्जा धारियों के तरफ से कब्जा कर जोत आबाद किया जा रहा था। जिसको देखते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, अंचलाधिकारी अजय चौधरी, राजस्व अधिकारी नजरुल हक, सरकारी अमीन एवं हल्का कर्मचारी तथा भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। जिससे परचा धारियों में खुशी का माहौल है ।बताते चलें बाढ़ कटाव से यह विस्थापित परिवार दर दर की ठोकर खा रहे थे ।जमीन मिलने से इन विस्थापित परिवारों में अपने आशियाना बनाने को लेकर एक आशा की किरण दिखाई दे रही है।



