बच्चो के लिए खिलौना खरीद कर जा रहा था घर,ऑटो पलटने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बहादुरगंज पुराना अस्पताल के निकट तेजरफ्तार ऑटो के पलट जाने से एक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। जबकि ऑटो सवार मृतक के दो भाईयों को एक खरोंच तक नहीं आई। मृतक की पहचान दिघलबैंक थाना क्षेत्र के दुबरी वार्ड नंबर 14 निवासी 35 वर्षीय अस्तु कुमार गणेश मंगलवार अल सुबह घटित घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।






वहीं मृतक के भाई कपलेश्वर गणेश और दुखीचंद ने बताया कि तीनों भाई पानीपत स्थित धागा फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं और छुट्टी में घर वास जा रहे थे। सोमवार देर रात ब्रह्मपुत्र मेल से किशनगंज स्टेशन पर उतरने के बाद अल सुबह ऑटो से घर वापस जा रहे थे। अस्तु ने अपने बेटे बेटी के लिए एक साईकिल सहित कई खिलौने खरीदा था। जिसकी जानकारी फोन पर देने के बाद बच्चे और पत्नी घर पर बेसब्री से उसका इंतजार कर रहे थे। परंतु उन्हें क्या पता था कि बीच रास्ते में ही काल अपनी बाहें फैला कर बैठा है। तेजरफ्तार ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने से अस्तु ऑटो के नीचे दब गया और गेट में लगा रड उसके गले में फंस गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।




[the_ad id="71031"]

बच्चो के लिए खिलौना खरीद कर जा रहा था घर,ऑटो पलटने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!