देश /डेस्क
पंजाब विधान सभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले आए है जहा सत्ता धारी कांग्रेस पार्टी चारो खाने चित हो गई ।कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा ।लेकिन सबसे बुरी हार हुई है मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी की जो दो विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे और दोनों ही जगह से हार गए । बता दे की चन्नी को एक मोबाइल रिपेयर करने वाले व्यक्ति ने हरा दिया है । सीएम चन्नी को पंजाब के भदौर सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह जो कि मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में काम करता है ने 35 हजार से भी अधिक वोट से हरा दिया ।
पंजाब चुनाव में इसे सबसे बड़ा उलटफेर कहा गया है।आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में बताया कि पंजाब चुनाव में मुख्यमंत्री को भदौर सीट से हराने वाले लाभ सिंह, मोबाइल शाॅप में नौकरी करते थे। उनकी माता एक सरकारी स्कूल में सफाई कर्मचारी हैं और उनके पिता खेतों में मजदूरी करते हैं।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह आम आदमी की ताकत है। लाभ सिंह ने बताया कि वे मात्र 2 कमरे के एक घर में रहते हैं और वो इस बार अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं।
उनका कहना है कि गांवों में प्रचार करने के लिए मोटरसाइकिल या सार्वजनिक बस से भदौर गांव में घूमते थे ।चुनावी हलफनामे में लाभ सिंह ने अपने पास एक हीरो मोटर साइकिल होने का जिक्र किया है और उसी के जरिए वो गांव में घूम घूम कर प्रचार करते थे ।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…
Post Views: 457