भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने भभुआ शहर में विजय जुलूस निकाल जीत का मनाया जश्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुब):

भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने भभुआ शहर खमें विजय जुलूस निकाल चुनावी जीत का जश्न मनाया। गौरतलब हो कि भभुआ नगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्र के चार प्रांतों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा,में सरकार बनाने एवं आसाम में नगर निकाय की चुनाव में प्रचंड जीत के खुशी में विजय जुलूस निकाला गया।






जिसमें ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ता जय श्री राम का उद्घोष करते हुए खुशी मना रहे थे और भगवा शहर में कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई वितरण किया गया। जिसमें भाजपा नेता दिनेश गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री संतोष खरवार, संतोष गुप्ता, प्रकाश चंद जायसवाल, अमित कुमार(ट्विंकल) विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष, उपस्थित रहे।











[the_ad id="71031"]

भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने भभुआ शहर में विजय जुलूस निकाल जीत का मनाया जश्न

error: Content is protected !!