किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021-22 ए डीवीजन का आज तीसवां मुकाबला हलीम चौक फ्रेंडश क्लब बनाम रेलवे कॉलोनी क्लब ठाकुरगंज के बीच खेला गया जिसमें हलिम चौक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए जिसमें जुल्फिकार ने नाबाद 41 रन एवं माजिद में 36 रनों का योगदान दिया वही ठाकुरगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुड्डू साह एक विकेट एवं जीवन मलिक ने एक विकेट हासिल किया ।
153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे कॉलोनी ठाकुरगंज 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी जिसमें दिलीप सहनी ने नाबाद 44 रन एवं राहुल कुमार ने 13 रन का योगदान दिया वहीं हलीम चौक की ओर से गेंदबाजी करते हुए जुल्फिकार ने तीन विकेट एवं मिराज ने एक विकेट हासिल किया 41 रन एवं 3 विकेट लेने वाले जुल्फिकार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच जुल्फिकार को सीनियर खिलाड़ी विवेक ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के अंपायर थे फैजल खान एवं तारकेश्वर पोद्दार वही स्कोरिंग माशूक आलम ने की ।उक्त जानकारी संयोजक गणेश साह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है ।
Post Views: 455