पंजाब :केजरीवाल आतंकवादी नहीं है बल्कि देश का सच्चा सपूत और देशभक्त हैं :अरविंद केजरीवाल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 

पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली अप्रत्याशित जीत के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन नतीजों के जरिए जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है बल्कि देश का सच्चा सपूत और देशभक्त हैं ।उन्होंने कहा हमने ईमानदार राजनीति की शुरूआत की। लोगों के काम की शुरूआत की है। यह इतना आसान नहीं है।श्री केजरीवाल ने कहा यह सारे मिलकर हम लोगों को रोकना चाहते हैं।






पंजाब में कितने बड़े-बड़े षड्यंत्र हुए और AAP के खिलाफ इकट्ठे हो गए। अंत में यह बोले कि केजरीवाल आतंकवादी है ।गौरतलब हो कि पंजाब के कुल 117 सीटों के रुझान आ चुके है । जिसमें आम आदमी पार्टी 92 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस मात्र 17 सीट पर सिमट चुकी है। वहीं बीजेपी दो ,SAD 4 सीटों पर आगे चल रही है ।आम आदमी पार्टी को मिली जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ता जमकर जश्न मना रहे हैं ।











[the_ad id="71031"]

पंजाब :केजरीवाल आतंकवादी नहीं है बल्कि देश का सच्चा सपूत और देशभक्त हैं :अरविंद केजरीवाल 

error: Content is protected !!