किशनगंज : महिला दिवस पर बहादुरगंज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को जदयू उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज+2 प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बहादुरगंज के प्रांगण में We 4 You एनजीओ की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लड़कियों के लिए क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अनेकों कार्यक्रम परस्तुत किया गया।कार्यक्रम में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उन्होंने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया।साथ ही मदर टेरेसा,अरूनीमा सिंहा एवं मलाला यूसुफजई के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया।कार्यक्रम में रहेला खातून we4you बिहार प्रेसिडेंट
नुदरत महजबीं जिला परिषद चेयरमैन,पल्लवी कुमारी PSI,खुशबू कुमारी PSI,बहादुरगंज थाना,पम्मी बेगम मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन महिला प्रखंड अध्यक्ष,पूनम देवी पूर्व प्रमुख दिघलबैंक,नाहिदा बेगम मुखिया मुगुरा पंचायत,इकतारा सोशल वर्क,प्रतिमा कुमारी Bcm सदर अस्पताल बहादुरगंज,निक्की सेठिया जीविका ब्लॉक कोऑर्डिनेटर,प्रियंका कुमारी एनम बहादुरगंज,ब्यूटी दास AF बहादुरगंजरंजना कुमारी pgt गर्ल्स हाई स्कूल बहादुरगंज,जानकी सिन्हा जदयू महिला जिला अध्यक्ष
सुप्रिया कुमारी Lsba बहादुरगंज प्रखंड
मीना कुमारी सफाई कर्मचारी बहादुरगंज बुलंदी देवी सफाई कर्मी बहादुरगंज इत्यादि को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला पार्षद फैजान अहमद,शायरे सीमांचल तबरेज हाशमी,शायर अबरार दानिश, परवेज़ आलम, पत्रकार प्रिंस खान सुरजापुरी आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मधुबनी से आयी गुड़िया साह,दिशा झा ने भी अपने विचार रखे और उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में वकार अकरम,फराग अंजुम, इम्तियाज भारती, मास्टर राहत अकरम, नैय्यर आलम आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

किशनगंज : महिला दिवस पर बहादुरगंज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को जदयू उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने किया सम्मानित

error: Content is protected !!