किशनगंज /प्रतिनिधि
चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की प्रयास मामले मे एसपी इनामुल हक मेंगनु ने एसआईटी का गठन किया है ताकि पीड़ित को जल्द न्याय मिले। मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनू ने एसआईटी का गठन किया है। टीम में जिले के एक्सपर्ट व सिनियर पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है इस कांड का अनुसंधान त्वरित गति से किया जायेगा। गठित एसआईटी की टीम त्वरित गति से कांड का अनुसंधान करेगी।
एसपी डॉ मेंगनु ने बताया इस कांड के आरोपियों को स्पीडी ट्रायल चलवाकर सजा दिलवायी जायेगी। इस कांड में अरोपपत्र समर्पित किये जाने को लेकर समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। 10 दिन के अंदर चार्ट शीट तैयार कर लिया जाएगा और महज 30 दिनों के अंदर कांड में न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जाना है।
जिससे कांड के आरोपी को त्वरित गति से सजा दिलवायी जा सके। एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनू ने कहा कि घटना की सूचना के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। एसपी ने कहा कि इस कांड के त्वरित गति से निष्पादन को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया गया है।ज्ञात हो कि बीते शनिवार को शहर के एक महल्ले मे चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वही पीड़ित बच्ची की मां के साथ दुर्व्यवहार मामले में पुलिस ने आरोपी के पिता व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। मामले में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी।
Post Views: 173