बिहार :प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल ने ” पत्रकारों दलाली छोड़ो, दलालों पत्रकारिता ” के संकल्प के साथ शुरू किया पोस्टर अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अभियान का नेतृत्व करेंगे क्लब के संस्थापक अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द

सुपौल में दलाल पत्रकारों की बाढ़ – रानी किरण उर्फ गुड़िया सिंह, सुपौल

सुपौल : पत्रकारिता में घुस आए दलालों को बाहर निकालने के उद्देश्य से प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल ने ” पत्रकारों दलाली छोड़ो, दलालों पत्रकारिता ” के संकल्प के साथ बुधवार से पोस्टर अभियान शुरू किया है। कहने को तो यह अभियान सुपौल से शुरू हुआ है पर ये संपूर्ण बिहार में फैलेगा।

अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता दिव्या झा की सुनिए

क्लब के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता सह हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष दिव्या झा ने बताया कि इस अभियान का नेतृत्व क्लब के संस्थापक अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द करेंगे। बताया कि दलाल पत्रकारों की शिनाख्त कर उन्हें अलग-थलग करना है और मीडिया से बाहर फेंक देना है। बोले, दलाल टाइप पत्रकारों के कारण अच्छे पत्रकारों की छवि भी खराब हो रही है। कहा कि सूबे में फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है। उन्होंने फर्जी पत्रकारों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू करने का सूबे के सभी डीएम-एसपी से अपील की है। कहा कि कहीं-कहीं तो जिला प्रशासन के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी भी फर्जी पत्रकार शामिल हैं, जो कि जांच का एक विषय है। कहा है कि जांच कर ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई की आवश्यकता है।






प्रवक्ता ने बताया कि तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ एक ठोस योजना के तहत काम करने की आवश्यकता है। मार्केट में ऐसे लोगों की संख्या दर्जनों में है जो खुद को पत्रकार बताते हुए अपने वाहनों पर प्रेस शब्द लिखवाए हुए हैं, जबकि ऐसे लोगों का दूर-दूर तक पत्रकारिता से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा है कि प्रेस शब्द का गलत प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई आवश्यक है, इसके लिए अभियान चलाने की आवश्यकता है।

सुपौल शहर में कई फर्जी पत्रकार घूम रहे हैं। यहां तो दलालों की बाढ़ सी आ गई है।गौरतलब है कि सुपौल की धरती पर इस समय पत्रकारिता में कुछ ऐसे लोग प्रवेश कर गए हैं जिनका पत्रकारिता से कोई लेना-देना नहीं है। शुद्ध दलाली कर रहे हैं। ऐसे दलालों का विरोध होना ही चाहिए। दुष्ट लोगों की सक्रियता समाज को बर्बाद नहीं करती , बल्कि हमेशा अच्छे लोगों की निष्क्रियता समाज को बर्बाद करती है। ऐसा नहीं कि सुपौल में अच्छे पत्रकार नहीं हैं, अच्छे पत्रकार भी हैं, उन्हें चुप्पी तोड़कर गलत का विरोध करना चाहिए।











[the_ad id="71031"]

बिहार :प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल ने ” पत्रकारों दलाली छोड़ो, दलालों पत्रकारिता ” के संकल्प के साथ शुरू किया पोस्टर अभियान

error: Content is protected !!