कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 525 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 29500 थी। जिसमें 28969 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 525 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में बनाए गए 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में पहली पाली में 14594 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 14301 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
293 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 14906 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें 14668 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 232 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियुक्त नोडल अफसर डॉ त्रिभुवन मिश्रा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है।परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जा रही है।
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केे दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में कोरोना प्रोटोकॉल काा पालन कराया जा रहा है। सभीी केंद्र अधीक्षकों को इसके लिए निर्देशित किया गयाा है। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहाा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार का मामलाा पाए जाने नििियम संगत कार्रवााई की जाएगी।
