किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.02.2022 को गणित विषय का प्रश्न पत्र देने के बदले गृह विज्ञान का प्रश्न पत्र छात्रा को दे दिया गया ।जिसकी वजह से छात्रा का पूरा साल बर्बाद होने की स्थिति में पहुंच गया है ।
छात्रा ने जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।पीड़ित छात्रा कुरैशी फातमा द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 17.02.2022 को सरस्वती विद्यामंदिर मोती बाग किशनगंज केन्द्र पर गणित की परीक्षा देने गई थी जो विषय वार परिक्षा तिथि के कार्यक्रम के अन्तर्गत है। परन्तु गणित विषय के प्रश्न पत्र के बदले में मुझे गृह विज्ञान का प्रश्न पत्र दिया गया।
छात्रा ने कहा कि उसने तत्काल वीक्षक को टोका परन्तु वीक्षक ने उसे डाट दिया और कहा कि जो प्रश्न पत्र मिला है वही परिक्षा दो ।छात्रा ने कहा कि इसकी वजह से उसका एक साल बर्बाद हो जाएगा ।वहीं पूरे मामले पर एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी का कहना है कि मामले कि जांच की जा रही है और इस पूरे मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।