अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट
अररिया ज़िले के जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत प्रसादपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8 के मेंबर मो. इक़बाल के पुत्र को अज्ञात लोगों ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर उसकी लाश को मसूरिया गांव के निकट प्रमाण नदी में फेंक दिया जहां से पुलिस ने शव बरामद किया है. SDPO पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम गठित कर वैज्ञानिक आधार पर नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर सख़्ती से पूछताछ किया, तो आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए छुपाए गए लाश की जानकारी दी।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ़्तीश में जुटी गई है।उन्होंने कहा इस मामले में अन्य शामिल अभियुक्त की तलाशी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है एवं इस घटना को स्पीडी ट्रायल करवा आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाया जाएगा।
Post Views: 162