सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त रही परीक्षा
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित किए जा रहे मैट्रिक की परीक्षा पहले दिन कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कैमूर में बनाए गए 26 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन गणित विषय की परीक्षा हुई जिसमें 521 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से नियुक्त नोडल अफसर डॉ त्रिभुवन मिश्रा ने कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इसके अलावा परीक्षा की निगरानी के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता डर भी सक्रिय रहा। दोनों पालीयों में गणित विषय की परीक्षा हुई। जिसमें पहली पाली में 291 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।जबकि दूसरी पाली में 230 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया। परीक्षा में 29382 छात्रों को शामिल होना था ।
जिसमें 28861 छात्र शामिल हुए 521 छात्र अनुपस्थित रहे। गौरतलब हो कि मैट्रिक की परीक्षा 24 फरवरी तक आयोजित होगी। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी अफसरों के केंद्र अधीक्षक को निर्देशित किया गया है।परीक्षा में कदाचार का मामला सामने आने पर नियम संगत कार्रवाई भी होगी।