सुपौल :भीमनगर SSB BOP के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर 110 किलो गांजा के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल /राजीव कुमार 

 सुपौल जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा के भीमनगर पंचायत के वार्ड 10 स्थित सांझा धार पिलर संख्या 206/4 के समीप भीमनगर एसएसबी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर 110 किलो गांजा के साथ एक कारोबारी पवन कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी भीमनगर पंचायत के वार्ड 13 का निवासी है।

 एसएसबी 45 बटालियन प्रभारी कमांडेंट वीरपुर आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांजे की खेप आने वाली है जिसके बाद संयुक्त टीम का गठन किया गया ।उसके बाद उक्त सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि एसएसबी के जवान सीमा क्षेत्र में पूरी सजगता से निगरानी में जुटे हुए है और हमारा उद्देश्य है कि किसी तरह का कोई मादक पदार्थ या अन्य सामान तस्करी के जरिए भारतीय क्षेत्र में ना आए और ना ही भारत से कोई सामान नेपाल जाए ।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर पवन ने पूछताछ में अन्य साथियों का भी नाम बताया है जो उसके साथ काम करते है ।श्री कुमार ने कहा कि तीन लोगो का नाम आया है सूचना एकत्रित की जा रही है और विधि सम्मत कारवाई की जाएगी ।











[the_ad id="71031"]

सुपौल :भीमनगर SSB BOP के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर 110 किलो गांजा के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!