अररिया /बिपुल विश्वास
आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर वर्चुअल तरीके से आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश भर के कार्यकर्ताओं से संवाद और संबोधन कार्यक्रम को भाजयुमो फ़ारबिसगंज कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष किशनशर्मा के आवास पर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार की उपस्तिथि में टेलीविजन पर सुना। और पीएम के द्वारा आत्म निर्भर अर्थ व्यवस्था के लिए आम बजट में किये गए प्रावधान तथा छात्र युवाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं को हर घर हर युवा तक पहुचानें का संकल्प लिया।
वर्चुअल संवाद के उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा की समय समय पीएम का कार्यकर्ताओं से संवाद औरउनका मार्गदर्शन मिलना,हम जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं को ना सिर्फ कार्य करने के प्रति उत्साहित करती है बल्कि देश और समाज हेतु योगदानके लिए सदैव प्रेरित करती है।कहा कि आजादी के अमृतमहोत्सव काल मे आम बजट के माध्यम से आने वाले 25 वर्षों में नये भारत और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने का जो संकल्प और उसे कार्यरूप दिया है।वो देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाएगा। मौके पर नगर अध्यक्ष किशन शर्मा, राजेश्वर साह, सुशांत शर्मा, राज वर्मा, विशाल दास, तिलक कुमार, मनीष कुमार सहित अनेकों भाजयुमो कार्यकर्ता ने पीएम के विचारों को श्रवण किया।
Post Views: 174