बजट 2022 से देश को आधुनिकता की तरफ ले जाया जाएगा -पीएम मोदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 

पीएम मोदी ने आज ‘बजट और आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने बजट पर विस्तार से बात किया और कहा कि बजट 2022 से देश को आधुनिकता की तरफ ले जाया जाएगा.पीएम मोदी ने कहा गरीबों की ताकत को किसी ने नहीं समझा, राजनीति में वोटबैंक की तरह उनका इस्तेमाल हुआ. जनधन खाता, छत (घर) मिलने से उनको हौसला आया है. जो घर हमारी सरकार बनाकर दे रही है उससे वह गरीब लखपति हो जाता है. हमने करीब 3 करोड़ लोगों को पक्का घर देकर लखपति बनाया है. ज्यादातर घरों की मालकिन महिलाएं हैं, हमने सामाजिक न्याय को अपना दायित्व समझा है. उन्होने कहा  जल ही जीवन है, सुनने में  अच्छा लगता है. लेकिन जल की कमी महिलाओं, किसानों के लिए बड़ी दिक्कत है. हमने 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल की सुविधा की. बजट में घोषणा हुई है कि इस साल करीब 4 करोड़ ग्रामीण घरों को पाइप से पानी का कनेक्शन देंगे.पीएम बोले बजट का फोकस गरीब, मिडिल क्लास को बुनियादी सुविधाएं देने की तरफ है. गरीब को बुनियादी चीजें मिलती हैं तो वह अपनी ऊर्जा देश के विकास में लगाता है.

उन्होंने कहा बजट की सभी जगह तारीफ हुई है. इस बजट से देश को आधुनिकता की दिशा में ले जाने का काम हुआ है. बीते सात वर्षों में जो फैसले लिए गए, जो नीतियां बनीं, पहली की नीतियों की गलतियों को सुधारा गया, इस वजह से भारत की अर्थव्यवस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है. सात साल पहले जीडीपी एक लाख 10 हजार करोड़, आज भारत की जीडीपी 2 लाख 30 हजार करोड़ के आसपास है.उन्होने कहा भारत का आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ, इसकी नींव पर ही आधुनिक भारत का निर्माण करना भी जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा  देश आजादी के 75वें वर्ष में है. इस वक्त देश 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ रहा है. कोरोना दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया. दुनिया ऐसे चौहारे पर खड़ी है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है. अब जो दुनिया होगी वह पहले जैसी बिल्कुल नहीं होगी. विश्व युद्ध के बाद जैसे दुनिया बदली, वैसे ही दुनिया में बहुत सारे बदलाव की संभावना है. इसके शुरुआती संकेत दिखे भी हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि बजट में काफी विषय होते हैं, जिन्हें किसी स्पीच में समेटा नहीं जा सकता. लेकिन इसके पीछे की सोच लोगों को बताना मेरा कर्तव्य है साथ ही कहा कि निर्मला सीतारमण ने बहुत ही अच्छे ढंग से, कम समय में बजट के पहलुओं को हमारे सामने रखा.मालूम हो कि कार्यक्रम की शुरुआत में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में भी देश आगे बढ़ने को अग्रसर है, जिसे पीएम मोदी ने गति दी है. नड्डा बोले कि आज 1800 सेंटर्स से बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी को सुनेंगे.इस कार्यक्रम को बीजेपी के नेताओं ने वर्चुअली सुना है ।














बजट 2022 से देश को आधुनिकता की तरफ ले जाया जाएगा -पीएम मोदी

error: Content is protected !!