किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड में ठिठुरन भरी ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने का एक मात्र उपाय आग हैं। लोग ठंड में इधर-उधर से जलावन की व्यवस्था कर आग सेक कर अपना बचाव कर रहे हैं। पछुआ हवा की सर्द हवाओं ने गरीब असहाय लोगों से लेकर जानवरों की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेज हवाओं के प्रभाव से ठंड में लगातार वृद्धि हो रही है ।
आज प्रखंड में दिन भर कोहरा छाया रहा सूर्य दिखाई नहीं दिए, ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के तरफ से लगातार अलाव की व्यवस्था की जा रही है। सीओ अजय चौधरी ने बताया कि टेढ़ागाछ थाना चौक, टेढ़ागाछ हॉस्पिटल, फुलवरिया बाजार, मटियारी हाट आदि जगहों पर ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था लोगों के लिए की गई है। इस कनकनी भरी ठंड के कारण हाट बाजार सुना रहा। बताते चलें कि सोमवार से ही सर्द हवाओं के साथ आज तीसरे दिन भी लोग इस ठिठुरन भरी ठंड से परेशान हैं। वहीं सुहिया हाट,बैगना हाट,कुवाड़ी हाट,बणुगढ़ आदि अन्य हाट-बाजारों के लोग भी प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है।
Post Views: 148