एसएसबी 41वी बटालियन के जवानों ने 39 मवेशी किए जब्त, 8 गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के एसएसबी रामधनजोत ई कंपनी व कादोमनी जोत ए कंपनी के जवानों ने 39 मवेशियों के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 मवेशियों के साथ दो लोगों को अपने हिरासत में लिया। वहीं 22 मवेशियों को के साथ 6 लोगों को एसएसबी ने अपने हिरासत में लिया है। गिरफ्तार व्यक्तयों में मोहम्मद जाकिर (28 ) ,मोहम्मद आबिद (40 ) सिराज उद्दीन (42 ), मोहम्मद हमीरादुर रहमान (57 ) ,मोहम्मद सहदुल (54 ) मोहम्मद राजू (57 ) शामिल आदि शामिल हैं।

सभी बिहार के रहने वाले बताए गए हैं। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 41वीं वाहिनी के रामधनजोत ई कंपनी व कादोमनीजोत ए कंपनी के विशेष नाका पार्टी रामधनजोत ई कंपनी  इंस्पेक्टर पल्लव कुमार दास के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के दरभंगा (बिहार ) से आ रहे बतासी इलाके में एक  ट्रक बीआर 06 जीसी 8074 को रोककर तलाशी ली गयी।

तलाशी के क्रम में उक्त ट्रक में 17 मवेशियों लदा पाया गया। इसके बाद जवानों ने मवेशियों को जब्त कर लिया । मौके से दो लोगों अपने हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरी ओर फुलबाड़ी टी स्टेट इलाके से 22 मवेशियों के साथ 6 लोगों को अपने हिरासत में लिया है । बाद में एसएसबी ने जब्त मवेशियों व गिरफ्तार सभी आरोपियों को खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया।
















एसएसबी 41वी बटालियन के जवानों ने 39 मवेशी किए जब्त, 8 गिरफ्तार

error: Content is protected !!