कैमूर:दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगे जांच शिविर में 300 दिव्यांग बच्चों की हुई जांच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने की दिव्यांग बच्चों की जांच

कैमूर /ब्रजेश दुबे

दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगे जांच शिविर में 300 दिव्यांग बच्चों की जांच हुई। दिव्यांग बच्चों का दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में जांच शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें भभुआ अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों के 3 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। जांच शिविर में भभुआ अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के करीब 300 दिव्यांग छात्र छात्राओं की जांच की गई। जिसमें श्रवण बाधित, बौद्धिक दिव्यांग, दृष्टिबाधित आदि दिव्यांग बच्चों की दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु शिविर आयोजित किया गया।






इस शिविर में डॉ. रामकृष्ण सिंह मनोचिकित्सक, डॉ. रवि रंजन प्रकाश नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. श्यामा प्रसाद नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ. सतीश कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। इस जांच शिविर में डीपीओ समग्र शिक्षा अक्षय कुमार पांडेय, डीपीओ स्थापना दयाशंकर सिंह शामिल हुए। इसके अलावा जिले के सभी प्रखंडों के संसाधन शिक्षक जिसमें आनंद कुमार मिश्रा, अजीत श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा,संध्या सिंह, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, रामाशंकर तिवारी, धनु यादव, हरदेव उपाध्याय,अनिल कुमार, देवानंद,रामाश्रय सिंह सहित सभी कार्यालय कर्मियों का योगदान काफी सराहनीय रहा .






कैमूर:दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगे जांच शिविर में 300 दिव्यांग बच्चों की हुई जांच

error: Content is protected !!