भगदड़ की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी की गई गठित
प्रत्यक्षदर्शियों ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने का लगाया आरोप ।
देश /एजेंसी
जम्मू कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी धाम में दर्दनाक हादसे में एक दर्जन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात करीब 2.30 बजे भगदड़ मच गई और इसी दौरान यह हादसा हुआ ।श्रद्धालुओं ने बताया मंदिर परिसर में करीब दो लाख लोग मौजूद थे उसी में आगे बढ़ने के लिए एक दूसरे को लोग धक्का दे रहे थे जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ है ।
हादसे के दौरान के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग पिलर और लोहे की रैलिंग पर चढ़े देखे गए। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के मुताबकि हादसा 3 नंबर गेट पर हुआ है। यहां काफी भीड़ थी। ढलान के कारण लोगों को चढ़ने में दिक्कता हो रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों में झड़प हो गई। इससे लोग गिर पड़े और फिर भगदड़ मच गई।
दुर्घटना के बाद जम्मू कश्मीर प्रशासन ने उच्य स्तरीय कमेटी से जांच करवाने की घोषणा की है । एलजी मनोज सिन्हा ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है ।नए साल पर हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताते हुए कहा-माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया। हादसे पर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है उन्होंने कहा यह जानकर बहुत दुख हुआ कि माता वैष्णो देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ ने भक्तों की जान ले ली। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।
Post Views: 149