बिहार:मुजफ्फरपुर नूडल्स फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 7 मजदूर की मौत,पीएम मोदी ने जताया दुख 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नूडल्स फैक्ट्री का ब्वॉयलर फटने से 7 मजदूरों की मौत हो गई वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे है।हादसे के बाद अभी भी रेसक्यू कार्य चल रहा है।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद भूमी सुधार मंत्री रामसूरत राय ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचने वाले है ।हादसे के बाद हर तरफ मातम पसरा हुआ है ।वहीं सीएम नीतीश कुमार ने हादसे के बाद मुआवजे की घोषणा की है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त किया है ।पीएम मोदी ने कहा कि मुजफ्फरपुर की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के समय इस फैक्ट्री में 30 की संख्या में मजदूर मौजूद थे।इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए सभी मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की अऩुग्रह राशी देने का ऐलान किया है।

















बिहार:मुजफ्फरपुर नूडल्स फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 7 मजदूर की मौत,पीएम मोदी ने जताया दुख 

error: Content is protected !!