नवादा/ रामजी प्रसाद/ रिंकू
जिले में लगातार चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है ताजा मामला बोहरा मार्केट का है जहां चोरों ने तीन दुकान का ताला तोड़कर सामान ले उड़े है।यद्यपि चोरों ने 1 दुकान का ताला तोड़कर अंदर देखा उसे अंदर से चोरी करने लायक कोई सामान उपलब्ध नहीं हुआ इसलिए उसे छोड़ दिया।
दुकान में सिर्फ कलम और कागज थे। इसलिए इसमें कुछ नहीं किया वही 2 कंप्यूटर की दुकान में चोरों ने तोड़फोड़ किया और कुछ सामान भी चुरा कर ले गए कितना का सामान ले गए यह भी दुकानदारों के आने के बाद ही पता चलेगा ।
दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि स्थानीय व्यक्ति ने फोन पर दुकान का ताला टूटने की जानकारी दी जिसके बाद जब वो मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में ताला टूटा हुआ है वहीं बगल के दुकान का भी ताला टूटा हुआ था ।कितने की चोरी हुई है उसका पता उन दुकानदारों के आने के बाद ही चलेगा ।दुकानदार ने थाने में शिकायत करने की बात कही है ।
Post Views: 119