26 से 30 सितम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान
– 3.43 लाख लक्षित बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो की दवा
अभियान के दौरान कोविड टीकाकरण का सर्वे भी किया जायेगा :
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में पांच दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा शहर के खगड़ा करबला वार्ड संख्या 32 में शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की गई ।यह अभियान 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक जिले के सभी प्रखंडों मे चलेगा। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा यह दो बूंद बच्चों को पोलियो जैसे गंभीर रोग से बचाएगी। नवजात शिशुओं में विकलांगता होने के प्रमुख लक्षणों में से एक हैं पोलियो, जिससे ग्रसित होने पर शिशु उम्र भर के लिए लाचार हो जाता है। अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सफलतापूर्वक संपन्न करना पहली प्राथमिकता है ।अतः यह हम सब नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने और समुदाय के पांच वर्ष से कम आयु के नौनिहालों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये अभियान को सार्थक कर पोलियो को जड़ से खत्म करें।

उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व एशिया समेत भारत को 2014 से ही पोलियो मुक्त घोषित किया गया है पर आस-पड़ोस के देश जैसे पाकिस्तान,अफगानिस्तान आदि देश अभी भी पोलियो से ग्रसित हैं। वहां से आने वाले लोगों द्वारा यह भारत में भी फैल सकता है। इसलिए हमें सावधान रहना जरूरी है जिसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जिले के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें पोलियो की दवा पिलाकर अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
उद्घाटन के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम , जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ मुनाजिम ,यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अफजल , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कश्यप, स्वास्थ प्रशिक्षक राजीव कुमार , पाथ के मो आदिल,वी सी सी एम ज़की अहमद, एवं सिफार के जिला समन्वयक सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
कुल 3 लाख 43 हजार बच्चों के टीकाकरण का है लक्ष्य:
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रशाद ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के करीब 3 लाख 43 हजार बच्चों को दवा पिलाने के लक्ष्य के आलोक में 22125 बायो वालेंट वैक्सीन प्राप्त किया गया है। घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए जिले में 1052 टीम बनाई गई हैं, जिसके द्वारा कुल 3.64 लाख घरों में भ्रमण किया जाएगा। जिसके लिए कुल 927 हाउस टू हाउस टीम लगाई गई है। चौक-चौराहों पर भी दवा पिलाने के लिए जिले में 90 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। इसके अलावा बासा, ईंट भट्ठों व घुमंतू आबादी वाले क्षेत्रों में भी दवा की पहुंच बनाने के लिए 25 मोबाइल टीम तैयार की गई है। सभी टीम की निगरानी के लिए 315 सुपरवाइजर भी तैयार किए गए हैं। एक सुपरवाइजर द्वारा 3 टीम का निरीक्षण किया जाएगा।
अभियान के दौरान आशा व सेविका घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण का सर्वे भी करेगी
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रशाद ने बताया की पोलियो से जुड़े सभी टिम और विशेष तौर पर आशा कार्यकताओं को यह निर्देश भी दिया गया है की पोलियो पिलाने के दौरान क्षेत्र भ्रमण करते हुये वो उनसभी लाभार्थियों और घरों को चिन्हित करेंगी, जिन्होने अभी भी कोविड टीकाकरण का दूसरा डोज़ नहीं लिया है। ताकि जल्द से जल्द उन्हे टीकाकरण के लिए प्रेरित कर पूरे जिले में कोविड टीका करण के लक्ष्य का शत प्रतिशत पूरा किया जा सके। इसके साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मियों और को अभियान के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया है।पोलिया टीकाकरण अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्व की भांति लगाया गया है,जो अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के पश्चात घर के मुखिया का नाम ,18 वर्ष से ऊपर वाले कुल लाभार्थी की संख्या ,प्रथम डोज एवं दूसरे डोज लेने वाले सहित अन्य जानकारियां निर्धारित फार्मेट में भरकर विभाग को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उनके ऊपर सौंपी गयी है। पूरे दिन पोलियो एवं कोविड टीकाकरण से संबंधित सर्वे रिपोर्ट शाम में संबंधित पीएचसी में जमा करायी जायेगी।
बस व रेलवे स्टेशन पर टीकाकर्मी रहेंगे तैनात:
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाज़िम ने बताया कि अभियान के दौरान पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। कोई बच्चा इससे वंचित नहीं रहे इसके लिये जरूरी तैयारियां की गयी हैं।अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान से जोड़ने के लिये शहर व गांव के व्यस्त चौक-चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़-भाड़ वाले अन्य जगहों पर टीकाकरण दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो बाहर से आने-जाने वाले बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगे।
अभियान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल गाइडलाइन का होगा अनुपालन:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कर्मियों द्वारा दवा पिलाने के समय सोशल डिस्टेन्स का पालन किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी तरह से मास्क व ग्लब्स का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- ग्रामीणों ने सांसद डॉ जावेद आजाद को सौंपा ज्ञापन,पुल निर्माण की मांगकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम मजगामा पंचायत के परिहालपुर गांव के ग्रामीणों ने सांसद डॉ जावेद आजाद को ज्ञापन सौंपकर पुल निर्माण कराने की मांग किया। ग्रामीणों ने परिहालपुर झांटी बाड़ी नदी में पुल निर्माण … Read more
- नेपाली हाथियों ने गांव में किया प्रवेश, दहशत में ग्रामीणप्रतिनिधि/किशनगंज भारत नेपाल सीमा से सटे दिघलबैंक प्रखंड में नेपाली हाथियों का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है ।हाथियों का झुंड किसानों के लिए मुसीबत बन चुका है ।गौरतलब हो कि … Read more
- उत्पाद विभाग ने 406 लीटर शराब किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तारमधेपुरा ले जाया जा रहा था शराब प्रतिनिधि/किशनगंज किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए, कदमरसुल के पास किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर 406 लीटर विदेशी शराब के साथ मधेपुरा जिले के … Read more
- किशनगंज:पूर्व मुखिया कसीब लाल साह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहरकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वर्तमान मुखिया विशेश्वर प्रसाद साह के पिताजी एवं धवेली पंचायत के पूर्व मुखिया कसीब लाल साह अब इस दुनिया में नहीं रहे। वे … Read more
- सुहिया गांव में कटावरोधी कार्य का प्रखंड प्रमुख ने किया निरीक्षण, जताई नाराजगीटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनिया पंचायत स्थित सुहिया गांव के निकट रेतुआ नदी पर चल रहे कटावरोधी कार्य का शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी का सीमांचल दौरा: बहादुरगंज में वक्फ कानून के खिलाफ भरेंगे हुंकारसीमांचल से विधान सभा चुनाव का असदुद्दीन ओवैसी करेंगे शंखनाद संवाददाता/किशनगंज एआईएमआईएम पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे जहा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार … Read more
- लोजपा (आर)जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सौंपा मांग पत्र,कोचाधामन में NIFTEM संस्थान खोलने की मांगकिशनगंज लोजपा रामविलास पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मांगपत्र सौंप कर किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड में राष्ट्रीय खाथ प्रोद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान खोलने … Read more
- नदी में डूबने से अबोध भाई बहन की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहरामकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है ,जहा महानंदा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई ।घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।मालूम हो … Read more
- केंद्र सरकार को जनगणना करवाने पर राहुल गांधी ने किया मजबूर : सांसदकिशनगंज /प्रतिनिधि केंद्र सरकार द्वारा आगामी जनगणना में जातीय गणना को शामिल किए जाने के फैसले के बाद श्रेय लेने की होड़ मच गई है। कांग्रेस ,राजद समेत तमाम दलों के नेता इसका … Read more
- किशनगंज :बाइक और ट्रैक्टर में हुई टक्कर,महिला की मौतकिशनगंज में तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर के बीच हुए भीषण टक्कर में एक महिला की जान चली गई है। घटना से परिजनो में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना गुरुवार संध्या की … Read more
- आज का पंचांग:शुक्रवार, मई 2, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पंचमी – 09:17:53 बजे तकनक्षत्र आर्द्रा – 13:05:21 बजे तक करण बालव – 09:17:53 बजे तक, कौलव – 20:30:25 तक पक्ष :शुक्ल योग धृति -: 27:19:32 तक वार :शुक्रवार सूर्य व चन्द्र … Read more
- पुलिस ने 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब,किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तारकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक से पुलिस ने एक पिकअप वैन से 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार … Read more
- नदी किनारे गए थे बकरी दफनाने, मिट्टी खोदा तो निकला कुछ और…..किशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबरिया बाजार रेतुआ नदी किनारे ग्रामीणों को शराब की बोतल मिलने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई l फुलबरिया निवासी हसीना … Read more
- टेढ़ागाछ में महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजनटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह डॉ० भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 6 महादलित टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ लाइट बंद कर जताया विरोधकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने लाइट बंद करो अभियान के तहत पंद्रह मिनट तक अपने घरों और दुकानों का लाइट बंद कर विरोध जताया … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे से पहले पार्टी को लगा बड़ा झटका,दर्जनों नेताओं ने दिया इस्तीफातौसीफ आलम को टिकट देने से नाराज एआईएमआईएम के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो कि 3 मई को असदुद्दीन … Read more
- पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर बैंकों में चलाया गया जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निदेश पर बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की गयी।साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया गया।जानकारी के अनुसार … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयकिशनगंज /प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट बिहार प्रदेश समिति की बैठक दीपक कुमार प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में किशनगंज जिला इकाई की विस्तार हेतु रोल बाग में आयोजित किया गया। बैठक में संपूर्ण … Read more
- इस्लामपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में ‘चेस क्रॉप्स’ के छात्रों का रहा दबदबा, विजेताओं को किया गया पुरस्कृतइस्लामपुर सब-डिविजनल चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में टाउन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित प्रथम इस्लामपुर सब-डिविजनल शतरंज चैंपियनशिप में ‘चेस क्रॉप्स अकैडमी’ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। प्रतियोगिता में सब-डिविजन … Read more
- बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पर लगी मुहरबहादुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर पालिका के बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र … Read more