प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में सर्वाधिक पंजीयन कर जिले ने राज्य में हासिल किया है प्रथम स्थान
किशनगंज /प्रतिनिधि
01 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 01 से 07 सितंबर तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह मनाया जा रहा था। जिसके अंतर्गत विभागीय निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा सभी बाल विकास परियोजना को पहली बार मां बनने वाली ज्यादा से ज्यादा गर्भवतियों को इस योजना का लाभ दिलवाने का लक्ष्य दिया गया था।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह में जिन जिन सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका व सेविकाओं ने बेहतर काम किया उन्हें किशनगंज रचना भवन सभागार में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

किशनगंज जिला के सातों परियोजना में बेहतर कार्य करने के लिए किशनगंज सीडीपीओ सुनीता दयाल महिला पर्यवेक्षिका सुचिता शर्मा ,सेविका सायनुर खातून, टेढ़ागाछ महिला पर्यवेक्षिका स्वेता कुमारी को व सेविका नुरदाना बेगम, बहादुरगंज प्रभारी सीडीपीओ डॉ राकेश गुप्ता, महिला पर्यवेक्षिका फिरदोस बेगम, ठाकुरगंज की महिला पर्यवेक्षिका शिवांगी कुमारी, कोचाधामन महिला पर्यवेक्षिका रंजू जायसवाल, दिघलबैंक की महिला पर्यवेक्षिका तलत नसरीन व पोठिया की महिला पर्यवेक्षिका पूजा कुमारी को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र व टॉफी देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि इस योजना में लक्ष्य प्राप्ति के मामले में पूरे बिहार में किशनगंज जिला अव्वल नम्बर पर है।