Covid अपडेट! 24 घंटे में 10956 नए मरीज मिले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 10,956 मामले सामने आए हैं ।

जबकि इस 396 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना के मामलों की कुल संख्या 2,97,535 है, जिनमें 1,41,842 सक्रिय मामले सामिल है वहीं बीमारी से 1,47,195 ठीक हो चुके थे । देश में अभी तक कुल 8,498 लोगो की मौत बीमारी से हुई है ।

Covid अपडेट! 24 घंटे में 10956 नए मरीज मिले

error: Content is protected !!