- जिले में 18 – 44 वर्ष के कुल 843422 लक्ष्य के आलोक में 9220 युवा का टीकाकरण
- जिले में कम हो रहा संक्रमण दर:
- जिले में लगाये गए प्रतिबंधों का अक्षरशः करें पालन: सिविल सर्जन
- टीकाकरण केन्द्रों में युवाओं की उमड़ रही भीड़
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में 09 मई से आरंभ 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण जारी है | जिले के कुल 09 टीकाकरण सत्र स्थलों पर इस आयुवर्ग के कुल 9220 लोगों को कोरोना टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है | वहीँ 9 मई से 20 मई तक वैक्सीन लेने वालों का कुल आंकड़ा 15 हजार से ऊपर है जिसमे टीका का दूसरा डोज भी शामिल है | एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, जिसकी चपेट में काफी संख्या में लोग आ रहे हैं। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग भी इसके उन्मूलन में जोर-शोर से लगा हुआ है |कोरोना संक्रमण से बचाव में वैक्सीन की अहमियत अब किसी से छुपी हुई नहीं है। यही कारण है कि जिले के प्रत्येक टीका केन्द्रों पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा कोविड वायरस के खिलाफ विश्वभर में हो रहे शोधों ने यह स्पष्ट किया है कि टीका लेने वालों में संक्रमित होने कि आशंका टीका नहीं लेने वालों कि अपेक्षा काफी कम होती है। जहां पहले डोज़ से शरीर में कोरोना जीवाणु के खिलाफ एंटीबॉडी बनना और रोग प्रतिरोधक क्षमता का बढ़ना शुरू होता है। वहीं दूसरी डोज़ से वह सुरक्षा चक्र पूरी तरह मुकम्मल होती है। इससे लंबे समय के लिए शरीर को कोरोना के साथ साथ दूसरे गंभीर और संक्रामक रोगों से भी सुरक्षा मिलती है। ऐसे में अगर एक भी डोज़ छूट जाए तो शरीर के सुरक्षा चक्र में रुकावट आ जाती है । इसलिए एक भी डोज़ छूटने न पाये। जब टीका लेने वालों की संख्या 95 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी, तब संक्रमित होने वालों की संख्या अपने आप कम हो जाएगी| जितने अधिक लोग टीका लेंगे, कोरोना की चेन उतनी तेजी से टूटेगी |
जिले में लगाये गए प्रतिबंधों का अक्षरशः करें पालन: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने जिले वासियों से जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों का अक्षरशः पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा यह प्रतिबंध आपको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगाये गये हैं। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर दोहरा मास्क लगाकर निकलें। बाहर निकलने की स्थिति में संयम बरतें एवं भी़ड़-भाड़ से बचें। याद रखें आप अपने आवश्यकता का सामान लेने निकलें है न कि कोरोना से संक्रमित होने। आपके द्वारा बरती गई लापरवाही आप पर ही नहीं बल्कि आपके परिवार के अन्य सदस्यों पर भी भारी पड़ेगी। यदि आप परिवार के ऐसे सदस्य हैं जो किसी अन्य रोग से ग्रसित हैं तो बाहर न निकलें और अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचें।
जिले में कम हो रहा संक्रमण दर:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा जिला में विगत कुछ दिनों तक लगातार बढ़ते मामलों के बाद अब इनके आंकड़ों में कमी आ रही है।यह सुखद है और समुदाय की सहभागिता से ही यह संभव हो सका है।जिले में आज भी 131 व्यक्ति संक्रमित पाए गये हैं। वही आज 84 व्यक्ति संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। जिले में कुल 4.44 लोगो की जांच की गयी है जिसमे से 8904 व्यक्ति संक्रमित पाए गये है वही 7453 व्यक्ति संक्रमण से ठीक भी हुए है जिले में संक्रमण की दर 2.0% है वही रिकवरी दर 84.0% है तथा 23 व्यक्तिओ की संक्रमण से मृत्यु हुई है ।, जिले में सबसे ज्यादा संक्रमण नगर परिषद् क्षेत्र मे है। इसलिए संक्रमण के नियमो का पालन कर ही खुद को बचाया जा सकता है |
टीकाकरण केन्द्रों में युवाओं की उमड़ रही भीड़ः
जब से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ है, तब से जिले के टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ने लगी है। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया युवाओं का उत्साह सही है, लेकिन उन्हें धैर्य से काम लेना चाहिए। नियमों का पालन करते हुए टीका लेना चाहिए। साथ ही 45 साल से अधिक उम्र के लोग भी अच्छी-खासी संख्या में टीकाकरण के लिए आ रहे हैं। इनलोगों का टीकाकरण काफी दिनों से हो रहा है, इसके बावजूद ठीकठाक संख्या में लोग केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
एप्वाइंटमेंट लेकर आएं युवाः
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा युवाओं को एप्वाइंटमेंट लेकर केंद्र पर आना चाहिए। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते वक्त ही एप्वाइंटमेंट का समय बता दिया जाता है। उसी समय पर आएं। बेवजह भीड़ बढ़ने से संक्रमण का खतरा हो सकता है। साथ ही मास्क पहनकर आएं और सामाजिक दूरी का पालन करें। वहीं 45 साल से अधिक उम्र के लोग सिर्फ आधार कार्ड भी लाएंगे तो चलेगा। उनके रजिस्ट्रेशन की सुविधा केंद्र पर भी मौजूद है।
दूसरा डोज लेना नहीं भूलेंः
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन बताया कोरोना टीका का दूसरा डोज 12 सप्ताह के बाद लेना नहीं भूलें। जबतक आप टीके का दोनों डोज नहीं ले लेते हैं, तबतक आपके टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी और आप कोरोना से भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं रहेंगे। इसलिए टीके का दूसरा डोज समय पर निश्चित तौर पर ले लें। इसके अलावा कोरोना का टीका ले लेने के बाद भी गाइडलाइन का पालन करें। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- प्रमंडलीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक मुमताज आलम को किया गया सम्मानितकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम प्रमंडलीय शिक्षक सम्मान समारोह में कठामठा पंचायत के अपग्रेड हाईस्कूल धनपतगंज के शिक्षक मुमताज आलम को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस संदर्भ में अपग्रेड हाईस्कूल धनपतगंज के प्रधानाध्यापक सादिर आलम ने कहा … Read more
- पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार को किया सम्मानितकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर पुलिसिंग को लेकर एसपी सागर कुमार झा ने धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी सागर कुमार झा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए … Read more
- आदिवासी टोला में शिविर का हुआ आयोजन, डीएम विशाल राज ने किया उद्घाटनग्रामीणों को योजनाओं का लाभ किया गया प्रदान राजकुमार/पोठिया/किशनगंज डीएम विशाल राज ने बुधवार को पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित केशोरझाड़ा आदिवासी टोले में डॉ.आंबेडकर समग्र सेवा शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में उन्होंने अनुसूचित जनजाति समुदाय के दर्जनों … Read more
- चोरों ने एक साथ दो घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिसबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत बहादुरगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 07 अंतर्गत कालीबाड़ी हरिनगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ दो लोगों के घरों को अपना निशाना बनाया है। जहां पेशे से पेंटर का काम करने वाले मजदूर सत्यनारायण दास एवं मजदूर … Read more
- किशनगंज:जमीनी विवाद में मारपीट,महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तारबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत जमीनी विवाद को लेकर दो गुट में हुई मारपीट एवं महिला को बेपर्दा कर जान से मारने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जहां मामला थाना क्षेत्र के भोरादह कम्हार बस्ती … Read more
- किशनगंज:कटावरोधी कार्य में लापरवाही का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, कारवाई की मांगटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत के वार्ड संख्या 9, सुहिया हाट के पास रेतुआ नदी में जारी कटाव से गांव को बचाने के लिए किए जा रहे कार्यों में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है ।स्थानीय … Read more
- किशनगंज:आग लगने से 6 परिवारों के घर जलकर राख, लाखो का हुआ नुकसानकिशनगंज /संवाददाता जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के झीलझिली पंचायत के बेतबाड़ी गांव में रात्रि करीब 10 बजे आग लगने से 6 परिवारों के घर जलकर राख हो गए है। आग में मवेशी, मुर्गी, बखरी और मक्का भी जल गए। … Read more
- दिघलबैंक में पुलिस का सघन वाहन जांच अभियान, 76 हजार का काटा गया चालानकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल पुलिस कप्तान सागर कुमार के निर्देश पर दिघलबैंक थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी सुमेश कुमार ने दल-बल के साथ दिघलबैंक के स्कूल चौक और SH-99 टप्पू हाट इलाके में दर्जनों दोपहिया और … Read more
- किशनगंज:प्रस्तावित स्थल पर पुल निर्माण की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम की अगुआई में शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन किशनगंज /प्रतिनिधि जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से उनके कार्यालय विषम में बहादुरगंज प्रखण्ड अन्तर्गत कनकई नदी पर निशन्द्रा असुरा घाट के बीच उच्च स्तरीय पूल निर्माण का लेआउट … Read more
- दिघलबैंक में दिव्यांग बच्चों के लिए प्रमाणीकरण शिविर आयोजित, दर्जनों ने उठाया लाभकिशनगंज-दिघलबैंक/मो अजमल प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप भवन में बुधवार को 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में … Read more
- दिघलबैंक अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत,परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप मुखिया प्रतिनिधि बोले – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई दिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत पुराना बाजार निवासी राम प्रसाद साह 80 वर्ष की मंगलवार रात इलाज के अभाव में मौत हो गई। परिजनों का आरोप … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित,ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में हुआ आयोजनलघु नाटकों के माध्यम से छात्रों ने बताया नर्सिंग पेशे का महत्व पटना :ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, पटना में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के … Read more
- टेढ़ागाछ में एनसीडी स्क्रीनिंग समीक्षा बैठक आयोजित,कार्यों की हुई समीक्षाकिशनगंज /विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एनसीडी (गैर संचारी रोग) कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा हेतु एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एनसीडीओ डॉ. उर्मिला … Read more
- टेढ़ागाछ में बाढ़ आपदा से बचाव को लेकर एसडीआरएफ ने दिया प्रशिक्षण, अधिकारियों और कर्मियों ने लिया भागकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकार भवन में मंगलवार को एकदिवसीय बाढ़ आपदा से बचाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण किशनगंज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की … Read more