देश :बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुई नाराज़ ,पीएम की बैठक में बोलने का मौका नहीं दिए जाने पर हुई नाराज़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 राज्यो की आहूत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में सीएम ममता बनर्जी को बोलने का मौका नहीं मिलने पर वो नाराज़ हो गई है ।ममता बनर्जी ने बैठक समाप्ति के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि राज्यों को बोलने की अनुमति नहीं थी तो उन्हें क्यों बुलाया गया।

उन्होंने कहा कि हम अपमानित किए गए। पीएम मोदी ने ऑक्सीजन या रेमडेसिविर की समस्या को लेकर कुछ भी नहीं पूछा। पीएम ने ब्लैक फंगस के बारे में भी हमसे कुछ नहीं पूछा। ममता ने आगे कहा कि हम बैठक में बंगाल में वैक्सीन की किल्लत का मुद्दा उठाना चाहते थे और अधिक वैक्सीन की सप्लाई की मांग करना चाहते थे। मगर हमें बोलने ही नहीं दिया गया। ममता ने कहा कि पीएम ने दावा किया कि कोरोना वायरस कम हो रहा है। यह दावा पहले भी किया गया था, जिससे मामलों में और इजाफा हुआ। पीएम मोदी इतने असुरक्षित हैं कि उन्होंने हमारी बात भी नहीं सुनी। 






सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों को विरोध करना चाहिए ।उन्होंने कहा कठपुतली के तरह बिठाए रखा सिर्फ बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका दिया । उन्होने राज्य में कोरोना की स्थिति पर कहा की राज्य में ब्लैक फंगस के 4 मामले सामने आए हैं ।उन्होने कहा हालांकि बंगाल में टीकाकरण की दर कम है, हमारी पॉजिटिविटी रेट घट रही है।सीएम ने कहा मृत्यु दर 0.9% है और मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े

देश :बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुई नाराज़ ,पीएम की बैठक में बोलने का मौका नहीं दिए जाने पर हुई नाराज़

error: Content is protected !!