दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत जबकि तीन घायल, परिजनों में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता /पोठिया/किशनगंज

किशनगंज जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सिंघिया कुलामनी के पास गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पहले एक स्कूटी सवार को टक्कर मारा और फिर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।मृतकों की पहचान अब्दुल शाकिब और वसी अहमद के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, अब्दुल शाकिब ट्रैक्टर पर सवार थे, जबकि वसी अहमद स्कूटी चला रहे थे। हादसे में स्कूटी सवार वसी अहमद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रैक्टर के गड्ढे में पलटने से अब्दुल शाकिब ट्रैक्टर के नीचे दब गए, जिससे उनकी भी मौके पर मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को नजदीकी निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को किशनगंज सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक इजहारुल हुसैन भी सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद का भरोसा दिया है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।

[the_ad id="71031"]

दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत जबकि तीन घायल, परिजनों में पसरा मातम

error: Content is protected !!