बंगाल :बीजेपी सांसद राजू विष्ट के सहयोग से नक्सलबाड़ी व खोरीबाड़ी अस्पताल में दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट व मास्क

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश समेत विभिन्न राज्यों में हाहाकार मचा दिया है। जिससे बंगाल सहित पूरे उत्तर बंगाल भी अछूता नहीं है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। रोज कोरोना से मौत की आंकड़ा बढ़ती ही जा रही है। इसको देखते हुए मरीजों के राहत के गतंव्य को लेकर सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष व माटिगाड़ा -नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन ने नक्सलबाड़ी अस्पताल का दौरा कर कोरोन की स्थिति का जायजा लिया। यहां वे नक्सलबाड़ी अस्पताल के बीएमओएच कुंतल घोष से मिले और रोगियों की स्थिति और अस्पताल में उपलब्ध करायी जा रही उपचार सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद इलाज में मदद के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट और मास्क बीएमओएच को प्रदान किया।






वहीं दूसरी ओर इस दिन खोरीबाड़ी अस्पताल का दौरा कर खोरीबाड़ी अस्पताल के बीएमओएच सैफुल आलम से मिले और कोरोना को लेकर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हासिल की और यहां भी उन्होंने इलाज में मदद के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट और मास्क प्रदान किया। इस मौके पर फांसीदेवा-खोरीबाड़ी के भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मु , भाजपा जिला सचिव दिलीप बारोई सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस संबंध में नक्सलबाड़ी -माटिगाड़ा भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन से बात करने पर उन्होंने बताया कि नक्सलबाड़ी व खोरीबाड़ी का ग्रामीण अस्पताल का दौरा कर बीएमओएच से मिलकर रोगियों की स्थिति का जायजा लिया गया और दार्जीलिंग जिले के सांसद व भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू विष्ट के तरफ से लोगों के लिए चिकित्सा सुविधाओं के इलाज में मदद के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट व मास्क प्रदान किया गया। साथ ही हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया गया।



बंगाल :बीजेपी सांसद राजू विष्ट के सहयोग से नक्सलबाड़ी व खोरीबाड़ी अस्पताल में दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट व मास्क

error: Content is protected !!