देश/डेस्क
महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा हुआ है ।मालूम हो कि जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन लीक होने की वजह से 22 मरीजों की मौत हो गई है ।बताया जाता है कि मृतकों में 11 महिला एवं 11 पुरुष शामिल हैं ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब आधे घंटे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति रुक गई जिससे वेंटिलेटर पर जो मरीज थे उनकी मौत हो गई है ।
घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए है साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 -5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की गई है ।वहीं घटना पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शोक व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।इस दुखद घटना के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ,गृह मंत्री श्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है ।
Post Views: 210