किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज टेढ़ागाछ मुख्य मार्ग पर टँगटँगी चौक के समीप बीती रात ग्रामीणों के द्वारा एक बिना नम्बर की टेम्पो जिसपे बॉन बेकर्स लिखा हुआ है उसमें दो नीले रंग की बड़ी ड्राम जिसमे से एक ड्राम भरती डीजल एवम दूसरा खाली अवस्था में पाया गया।जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर बहादुरगंज पुलिस के हवाले किया।
वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मनीष चन्द्र चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को 220 लीटर डीजल से भर्ती ड्राम सहित टेम्पो चालक मुन्तजिर आलम भाटाबारी निवासी को पकड़कर दिया गया है।वहीं पकड़े गए टेम्पो चालक मुन्तजिर आलम से पुलिस पूछताछ कर डीजल तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
वहीं डीजल तस्करी करने के आरोप में पकड़े गए आरोपी मुन्तजिर आलम के विरुद्ध बहादुरगंज थाने में थाना कांड संख्या 64/21 धारा 414 के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर करवाई में पुलिस जुट गई है।