कोलकाता :बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ,कहा आज का दिन मेरे लिए सपने जैसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोलकाता /डेस्क

कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड मैदान में आज प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया है । इस मौके पर श्री चक्रवर्ती ने कहा में बिल्कुल ऐसे जगह से आया हूं जिसे कोई नहीं जानता था ।में ब्लाइंड लैंड से आया हूं ।आज का दिन मेरे लिए सपने जैसा है ।मैंने सपना देखा था कुछ करूंगा ।लेकिन यह सपना नहीं देखा था कि इतने बड़े नेताओं के साथ मंच पर रहूंगा ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता के साथ मंच साझा करूंगा ।

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि जब 18 साल का था तब सपना देखा था कि गरीब के लिए कुछ करना है , अब लग रहा है कि यह पूरा होगा ।कहा सपना सिर्फ देखने के लिए नहीं आता वो पूरा करने के लिए आता है ।में गौरवान्वित हूं कि में बंगाली हूं ।उन्होने कहा कि रानी रासमनी ,देश बंधु चितरंजन, विद्या सागर ये लोग असली बंगाली थे इन लोगो को कभी भुल नहीं जाइएगा ।

उन्होंने कहा कि जो बंगाल में रहते है वो सभी बंगाली है ।कहा जो छीनने का हक रखेगा उसके साथ हम सभी खड़े हो जाएंगे ।साथ ही उपस्थित जनसमूह को मिथुन चक्रवर्ती ने अपना प्रसिद्ध डायलॉग मारबो एखाने लाश पोड़बे सोसाने  एवं कहा आज एक नया डायलॉग दूंगा आमी जोल ढोरा नाय आमी कोबरा ।कहा मेरे बात पर भरोसा रखिएग में कभी मुंह मोड़ कर नहीं भागता ।

कोलकाता :बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ,कहा आज का दिन मेरे लिए सपने जैसा

error: Content is protected !!