बंगाल :बीटीडब्ल्यूयू की ओर से नक्सलबाड़ी के विभिन्न चाय बागानों में किया गया गेट मीटिंग का आयोजन , निकाली गई रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी भारतीय टी वॉर्कर यूनियन (बीटीडब्ल्यूयू) की नक्सलबाड़ी प्रखंड कमिटी की ओर से चाय श्रमिकों को हो रहे विभिन्न समस्याओं को देखते हुए नक्सलबाड़ी प्रखंड के तराई , बेलगाछी , मंझा, जेबरा व मारापुर समेत आदि चाय बागानों में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. इससे पूर्व एक रैली निकाली गयी. इस संबंध में बीटीडब्ल्यूयू के महासचिव रमा शंकर चौधरी ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार चाय बागानों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है. चाय उद्योग से मालिक पक्ष को काफी मुनाफा हो रहा है.






इसके बावजूद चाय श्रमिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा मालिक पक्ष व सरकार की उपेक्षा के चलते बागान में कार्यरत श्रमिकों की अवस्था दिन व दिन खराब होती जा रही है. इसलिए आज चाय श्रमिकों के हित में विभिन्न मांगों को लेकर नक्सलबाड़ी मंडल के सभी चाय बागानों में रैली निकाली गयी. इसके बाद गेट मीटिंग का आयोजन किया गया.

आयोजित इस मीटिंग में मजदूरों को 10 प्रतिशत बोनस देने समेत चाय बागान श्रमिकों को जमीन का पट्टा देने की मांग की गई.उन्होंने कहा यहां चाय श्रमिक 150 वर्ष से चाय बागानों में काम कर रहे हैं अबतक उन चाय श्रमिकों को रहने के लिए अपना जमीन नहीं है.वहीं कुछ वर्षों से आये घुसपैठियों को रहने के लिए राज्य सरकार ने जमीन का पट्टा दे दिया है और चाय श्रमिकों के साथ सौतेला की तरह व्यवहार किया जा रहा है.उन्होंने कहा इस दिन गेट मीटिंग में चाय श्रमिकों को 350 रुपये मजदूरी देने सहित और भी कई मांगें रखी गई है.उन्होंने कहा अगर जल्द ही चाय श्रमिकों को ये सारी मांगी पूरी नहीं की गई तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर सेंट्रल कमिटि के सचिव उमा शंकर दुबे , बीटीडब्ल्यूयू मंडल अध्यक्ष जेम्स खाल्को , महासचिव रामा शंकर चौधरी आदि उपस्थित थे.






बंगाल :बीटीडब्ल्यूयू की ओर से नक्सलबाड़ी के विभिन्न चाय बागानों में किया गया गेट मीटिंग का आयोजन , निकाली गई रैली

error: Content is protected !!