किशनगंज :धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग के तहत जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा 27 टीमों का गठन कर आज जांच अभियान चलाया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले में 49547.17 एमटी धान की हुई खरीददारी ।

किशनगंज /संवादाता

खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति का कार्य सभी पैक्स व व्यापार मंडल के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दिनांक 21 फरवरी 2021 तक किया गया। तद्नुसार संबंधित कृषक को 48 घंटे के अंदर समतुल्य राशि का भुगतान करना अपेक्षित था।धान अधिप्राप्ति दिनांक 21 फरवरी तक सभी पैक्स व व्यापार मंडल के द्वारा किया गया तथा अग्रिम सीएमआर प्राप्त कर टैग मिल को समतुल्य धान उपलब्ध कराए जाने व पैक्स में अवशेष धान का भौतिक सत्यापन जिलाधिकारी ,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार गठित जांच टीम के द्वारा किया गया ।







धान अधिप्राप्ति को पारदर्शी व कृषकों के हित में बनाए रखने हेतु डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा आज सभी प्रखण्ड के पैक्स व व्यापार मंडल के क्रय केन्द्रों की जांच तथा भौतिक सत्यापन फोटो व वीडियोग्राफी करते हुए ,गठित जांच दल के द्वारा कराई गई।सभी सात प्रखण्ड हेतु 27 जांच दल का गठन किया गया ,प्रत्येक टीम में दो अधिकारी प्रतिनियुक्त थे। जिला स्तर के पदाधिकारी सहित प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों को जिला के 127 पैक्स व व्यापार मंडल जांच हेतु आवंटित किए गए थे।जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति कार्य के उपरांत अग्रिम सीएमआर के विरुद्ध संलग्न मिल को धान भेजने तथा सीएमआर गोदाम पर सीएमआर उपलब्ध कराए जाने व पैक्स में शेष बचे धान का भौतिक सत्यापन ,जीपीएस आधारित फोटोग्राफ तथा वीडियोग्राफी कराते हुए सभी प्रखंड के पैक्स तथा व्यापार मंडल का निरीक्षण 54 अधिकारियों की 27 टीम से कराया।







धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग के तहत जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा 27 टीमों का गठन कर आज जांच अभियान चलाया गया। जांच पदाधिकारियों को पैक्स द्वारा जमा सीएमआर के विरुद्ध मिल को उपलब्ध कराए गए धान की मात्रा एवं पैक्स के गोदाम में शेष उपलब्ध धान की मात्रा का सत्यापन कर उसकी जीपीएस आधारित फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया गया। सभी जांच पदाधिकारी को जांचोपरांत विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी के स्तर पर धान अधिप्राप्ति के सफल एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित कराने हेतु जिला टास्क फोर्स की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर लगातार मॉनिटरिंग की गई। इस वर्ष जिला में पिछले वर्षो की तुलना में रिकॉर्ड धान अधिप्राप्ति 49547.17 एमटी हुई है।कुल 6571 कृषकों के द्वारा विभिन्न पैक्स में धान दिया गया तथा उनको समतुल्य राशि का ऑनलाइन भुगतान किया गया।







जिला सहकारिता पदाधिकारी आंनद चौधरी के अनुसार जिला को 60 हजार एमटी धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित था। लक्ष्य के 82.58% धान अधिप्राप्ति पूरे जिला में हुई।सबसे अधिक किशनगंज प्रखण्ड में 99.53%,कोचाधामन प्रखण्ड में 90.24% धान अधिप्राप्ति की गई है। इसी क्रम में धान अधिप्राप्ति के उपरांत पैक्स व व्यापार मंडल को अग्रिम सीएमआर प्राप्त कर संबद्ध राइस मिल को निर्धारित समतुल्य मात्रा में धान उपलब्ध करा देना है।अब तक सीएमआर के विरुद्ध धान मिल को भेजने तथा पैक्स में उपलब्ध धान का सत्यापन समीचीन था, ताकि अंतिम प्रतिवेदन विभाग को भेजा जा सके।
सभी पैक्स तथा व्यापार मंडल की जांच व भौतिक सत्यापन करने के उपरांत जांच दल के द्वारा कृत कार्रवाई समेत जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को समर्पित की जायगी।समीक्षा उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा अग्रेत्तर कार्रवाई की जायगी।






किशनगंज :धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग के तहत जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा 27 टीमों का गठन कर आज जांच अभियान चलाया गया

error: Content is protected !!