पलामू :गेहूं के खेत में मिला वृद्ध का शव ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड /पलामू

पलामू जिला के हुसैनाबाद के देवरी में वृद्ध व्यक्ति का गेहूं के खेत में शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है । शव की पहचान देवरी खुर्द के पूरनाडीह निवासी रामजन्म राम के रूप में हुई है ।प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को फेके जाने आशंका जताई जा रही है ।






परिजनों के अनुसार कल शाम को सब्जी लेने के लिए घर से निकले थे मृत रामजन्म राम । देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने के बाद परिजन ने काफी खोजबीन की जिसके बाद आज सुबह दारु भट्टी के समीप गेहूं के खेत से शव बरामद किया गया है । फिलहाल प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।






पलामू :गेहूं के खेत में मिला वृद्ध का शव ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!